बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड BBOSE सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत राज्य सरकार द्वारा एक प्रायोजित सोसायटी है। इसे भारतीय विद्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंडल (Council of Boards of School Education in India, Delhi - COBSE) के पत्रांक COBSE/C.66/2011 दिनांक 17 फरवरी, 2012 के द्वारा मान्यता प्राप्त है (देखें परिशिष्ट । पर)। उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली (Association of Indian Universities, New Delhi - AIU) के पत्रांक संख्या EV/11/354/2012 दिनांक 20.03.2012 द्वारा इसे मान्यता प्रदान की गई है ।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर, राष्ट्रमण्डल मुक्त विद्यालयी संघ (COMMONWEALTH OPEN SCHOOL ASSOCIATION COMOS) के द्वारा भी इस बोर्ड को सदस्यता प्रदान की गयी है (प्रासंगिक पत्र परिशिष्ट 3 पर अवलोकनीय) है।
अतः इस बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र, सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश एवं नियोजन प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से वैध है।