bbosehelpdesk@gmail.com  |    0612-2385492
Support  |  Correction  |  Hardcopy  |  Language  |  Login
 |   |   |   | 

भूमिका (Introduction)

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड BBOSE सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित एक सोसायटी है। यह बोर्ड दूरस्थ एवं मुक्त विद्यालयी शिक्षण प्रणाली के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान करता है. जो कतिपय पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक एवं भौगोलिक कारणों से नियमित एवं औपचारिक शिक्षा से अपने को नहीं जोड़ सके हैं।

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड BBOSE मानव संसाधन विकास विभाग, बिहार के संकल्प संख्या 15/पी 5-07/10-420 दिनांक 15.02.2011 तथा सोसाईटीज ऑफ रजिस्ट्रेशन ऐक्ट 21/1860 द्वारा, पंजीकरण संख्या 2074 दिनांक 18.02.2011 के द्वारा वर्ष 2011 से अस्तित्त्व में आया। यह औपचारिक विद्यालयी शिक्षा प्रणाली के समतुल्य ही विद्यालय स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है और इसके द्वारा निर्गत दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के प्रमाण पत्र, अन्य औपचारिक शिक्षा बोडों, जैसे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (C.B.S.E). भारतीय विद्यालय प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद् (I.C.S.E), बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (B.S.E.B) एवं अन्य राज्यों के बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों के समतुल्य है। इस बोर्ड को इसके नाम "Bihar Board of Open Schooling and Examination" में प्रयुक्त अंग्रेजी के शब्दों के प्रथम अक्षरों के संयोजन के उपरांत बने शब्द BBOSE से भी जाना जाता है।

राज्य में व्यापक शैक्षिक सुधार एवं हस्तक्षेप के बावजूद काफी संख्या में बालक बालिकाएँ एवं वयस्क विद्यालयी एवं व्यवसायिक शिक्षा की मुख्यधारा से अभी भी बाहर हैं। शिक्षा से वचित ऐसे सभी लोगों को, जो 14 वर्ष अथवा उससे अधिक की आयु पूरी कर चुके हैं, को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु दूरस्थ एवं मुक्त विद्यालयी शिक्षण प्रणाली के माध्यम से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए यह अपने अस्तित्त्व के समय से ही निरंतर प्रयत्नशील है।


बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड BBOSE सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत राज्य सरकार द्वारा एक प्रायोजित सोसायटी है। इसे भारतीय विद्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंडल (Council of Boards of School Education in India, Delhi - COBSE) के पत्रांक COBSE/C.66/2011 दिनांक 17 फरवरी, 2012 के द्वारा मान्यता प्राप्त है (देखें परिशिष्ट । पर)। उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली (Association of Indian Universities, New Delhi - AIU) के पत्रांक संख्या EV/11/354/2012 दिनांक 20.03.2012 द्वारा इसे मान्यता प्रदान की गई है ।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर, राष्ट्रमण्डल मुक्त विद्यालयी संघ (COMMONWEALTH OPEN SCHOOL ASSOCIATION COMOS) के द्वारा भी इस बोर्ड को सदस्यता प्रदान की गयी है (प्रासंगिक पत्र परिशिष्ट 3 पर अवलोकनीय) है। अतः इस बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र, सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश एवं नियोजन प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से वैध है।

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड का गठन सभी को शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए किया गया है। फलतः निम्नलिखित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु यह बोर्ड कृतसंकल्प है :

  • माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय शिक्षा का सार्वजनीकरण करना।
  • माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा को वहन योग्य (Affordable) बनाते हुए सुलभता से उपलब्ध कराना।
  • औपचारिक शिक्षा से वंचित वर्ग तक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा की पहुँच बनाना।
  • किसी कारणवश जिन शिक्षार्थियों की विद्यालयी शिक्षा अधूरी रह गयी है, उन्हें भी स्नातक से पूर्व स्तर की शिक्षा प्रदान करना।
  • वैसे लोग जो अधिक उम्र के कारण औपचारिक शिक्षा ग्रहण करने में संकोच करते हैं उन्हें शिक्षित होने का अवसर प्रदान करना।

सम्प्रति, यह बोर्ड चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित है। इसका पूरा पता अधोलिखित है:-
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड,
चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय परिसर,
न्याय नगर, मीठापुर, पटना-800001.

दूरभाष संख्या- 0612-2355668, फैक्स नं. 0612-2355662